lll नमो भारत lll जय भारत lll

पहले वायरस फैलाओ फिर महंगे दामो में दवाई बेचो यही काम हमारे देश में दिखावा चल रहा है।



अब भारत में जिसने इतने सालो से जातिगत भेदभावों को बढ़ावा दिया तथा जातिगत दंगो को बढ़ावा उससे अब भारत में हो रहे जातिगत भेदभाव से दिक्कत हो रही है की भारत में भेदभाव बाद रहा है यह तो वही बात हो गई की पहले बीमारी फैलाते और फिर बाद में दवाई करने का ढोंग रचते है। पहले वायरस फैलाओ फिर महंगे दामो में दवाई बेचो यही काम हमारे देश में दिखावा चल रहा है।यह लोग एक तरफ जातिगत भेदभाव बड़ा रहे है दूसरी तरफ परेशान हो रहे है। यह लोग भारत को देश नहीं अपना जागीर समझ के बैठे है जब चाहा तो कमजोर लोगो के घर में आग लगा दी। उन्हें मार दिया , उन्हें भागः दिया उनकी जमीन हड़प ली , फिर दिकहते है हमे बहुत दुःख है की आप के साथ ऐसा हुआ , और यह मंदिर में बैढे दलाल पूजा करो साडी प्रॉब्लम दूर हो जाएगी। कहा है इनके भगवान अब और कौन सा कलयुग आएगा।


तो निश्चिंत हो जाइये कोई अवतार प्रकट नहीं होने वाला , क्योकि न तो कभी कोई अवतार हुआ है और न होगा , हमें अपने प्रॉब्लम को दूर करने के लिए खुद खड़ा होना होगा मंदिरो से बाहर आना होगा , घरो से निकलना होगा नहीं तो कुछ दिन बाद हम सभी यही कहेंगे काश उस शमय हम जाग जाते तो कितना अच्छा होता है, पछताना न पड़े इसलिए घरो से , पाखंडियों से बाहर आइये।



सुर्यामित भारतीय
संगठन सचिव
सम्राट प्रियदर्शी युथ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया
www.spyfi.org



Comments

Popular posts from this blog

Birsa Munda

bharat ke mahapurush - buddha

"Nationality" Its not a hindu nation.