namo bharat jay bharat
III नमो भारत III जय भारत III
दोस्तों, हम भारत को एकता एवं अखंडता के सूत्र में इस प्रकार बांधना चाहते है कि हर व्यक्ति मानवता के धर्म का अनुशरण करें।
हमारे संगठन का नारा है - ''III नमो भारत III जय भारत III''
इस नारे को लेकर कुछ लोगों के मन में जिज्ञासा उठी, उन्हें इसका अर्थ जानना है। तो हम कहना चाहेंगे कि यह नारा इतना आसान और सरल है कि हर व्यक्ति इसका अर्थ आसानी से समझ सकता है तथा दूसरों को समझा भी जा सकता है।
इस नारे के शुरआत, बीच तथा अंत में तीन - तीन ऊर्ध्वाधर रेखाओं का तीन बार उपयोग त्रिशरण को दर्शाता है, नमो भारत का मतलब है कि हम भारत राष्ट्र तथा उसकी सम्पूर्ण जनता का नमन करता हूँ, जय भारत का मतलब है कि भारत राष्ट्र की विजय हो, इस हम कामना करते है। इस नारे नारे को धर्मनिरपेक्ष बनाया गया है जो जन लोक हितकारी है।
जैसा कि आप सभी को पता है कि हमारा किसी भी राजनैतिक पार्टियों और संघठनों से कोई सम्बन्ध नहीं है। भविष्य में जिससे भी हमारा संबंध होता है, हम आपको विश्वास दिलाना चाहते है वे जरूर हमारे विचारों और मार्गों के सहयोगी होंगे।
अगर आप किसी भी प्रकार के शिकायत और सुझाव देना चाहते है। तो यह हमारा सौभाग्य होगा।
न्याय का साथी एवं सहयोगी
सम्राट प्रियदर्शी युथ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया
दोस्तों, हम भारत को एकता एवं अखंडता के सूत्र में इस प्रकार बांधना चाहते है कि हर व्यक्ति मानवता के धर्म का अनुशरण करें।
हमारे संगठन का नारा है - ''III नमो भारत III जय भारत III''
इस नारे को लेकर कुछ लोगों के मन में जिज्ञासा उठी, उन्हें इसका अर्थ जानना है। तो हम कहना चाहेंगे कि यह नारा इतना आसान और सरल है कि हर व्यक्ति इसका अर्थ आसानी से समझ सकता है तथा दूसरों को समझा भी जा सकता है।
इस नारे के शुरआत, बीच तथा अंत में तीन - तीन ऊर्ध्वाधर रेखाओं का तीन बार उपयोग त्रिशरण को दर्शाता है, नमो भारत का मतलब है कि हम भारत राष्ट्र तथा उसकी सम्पूर्ण जनता का नमन करता हूँ, जय भारत का मतलब है कि भारत राष्ट्र की विजय हो, इस हम कामना करते है। इस नारे नारे को धर्मनिरपेक्ष बनाया गया है जो जन लोक हितकारी है।
जैसा कि आप सभी को पता है कि हमारा किसी भी राजनैतिक पार्टियों और संघठनों से कोई सम्बन्ध नहीं है। भविष्य में जिससे भी हमारा संबंध होता है, हम आपको विश्वास दिलाना चाहते है वे जरूर हमारे विचारों और मार्गों के सहयोगी होंगे।
अगर आप किसी भी प्रकार के शिकायत और सुझाव देना चाहते है। तो यह हमारा सौभाग्य होगा।
न्याय का साथी एवं सहयोगी
सम्राट प्रियदर्शी युथ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया
Comments
Post a Comment