SITA MURDER CASE
III नमो भारत III जय भारत III ' 'सीता मौर्य व उसके अजन्मे बच्चे को उसके ससुराल पक्ष द्वारा जिन्दा जलाकर मारने का मामला'' LATEST UPDATE ( 28/10/2016) विदित हो कि सीता मौर्या की सिविल अस्पताल लखनऊ में मृत्यु होने तक पुलिस प्रशासन अपराधी का ही साथ दे रही थी। स्थानीय थाना अध्यक्ष का कहना था की मजिस्ट्रेट का आदेश है कि अपराधियों को गिरफ्तार न किया जाय। इस बात की सूचना मिलते ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखंड भारत जी तुरंत फैज़ाबाद पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली से फैज़ाबाद के लिए निकल पड़े। रात्रि में लगभग ४ बजे वे अपने सहयोगियों के साथ फैज़ाबाद पहुंचे। मौके पर पहुँच कर सभी परिजनों के दर्द को अपना दर्द समझते हुए, यह निर्णय लिया कि हम सबसे पहले पुलिस कप्तान, डी आई जी एवं डीएम से बात करेंगे। उसके बाद अगर वे नहीं सुनते हैं, तो तुरंत हम फैज़ाबाद -लखनऊ रोड को जाम करके डेड बॉडी को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे। और तब तक हम भूख हड़ताल जारी रखेंगे जब तक वे हमारी मांगे पूरी नहीं कर देते। भूख हड़ताल के लिए हमारे पास फैज़ाबाद में सक्रिय युवाओं के...