Search kumkum help to her family

III नमो भारत III जय भारत III

''गुमशुदा कुमकुम मौर्या ( उम्र -18) की तलाश''

विदित हो कि कुमकुम मौर्या पुत्री राजेंद्र मौर्य, निवासी -ग्राम : वल्लीपुर, पोस्ट: हरिपुर जलालाबाद, थाना: फैज़ाबाद, फैज़ाबाद, उत्तर प्रदेश -224001 की है। 25/10/16 (मंगलवार) को अहमद पुर (महाराष्ट्र) रेलवे स्टेशन पर से अपने परिजनों से बिछुड़ गई है। यह लड़की गुलाबी रंग का दुपट्टा, नीले रंग का सूट तथा गुलाबी रंग का सलवार पहने हुए है।
परिजनों काफी ढूढ़ने के बाद वह अभी तक नहीं मिली है। अहमदपुर थाना तथा जीआरपी को सूचित करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। न ही कुमकुम को ढूढ़ने में प्रशासन चुप है। परिजनों का कहना है कि पूछने पर यही कहा जाता है कि सभी जगह सूचित कर दिया गया है। परन्तु इस हुआ नहीं है।
अगर आपको कोई भी सूचना मिलती है तो हमें संपर्क करें - 8604573470, 8004035201
इसके चलते परिजन बहुत ही परेशान और दुखी है। हमारा आप सभी से निवेदन है कि इस पोस्ट को ज्यादा से जायद शेयर करें। जिससे कुमकुम का पता लगाया जा सके।
हम सब मिलकर ही एक दूसरे की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकते हैं।
अपरधियों को प्रमोट करने में सरकार और पुलिस की अहम् भूमिका देखि जा रही है। अतः निवेदन है की उनसे उम्मीद करना बंद करें। अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आगे आएं।
हम अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहें हैं।
सत्य, अहिंसा एवं न्याय का साथी तथा सहयोगी
सम्राट प्रियदर्शी यूथ फाउंडेशन ऑफ इंडिया
विशिष्ट भारतीय समाजसेवी संगठन
www.spyfi.org , info@spyfi.org
9891367219/9718554504
PLZ SHARE THIS POST AS MUCH AS POSSIBLE

Comments

Popular posts from this blog

Birsa Munda

bharat ke mahapurush - buddha

"Nationality" Its not a hindu nation.