JOIN US

III नमो भारत III जय भारत III

विदित हो कि SPYFI की सदस्यता पूरे साल खुली रहती है। जो भी साथी हमारी टीम का हिस्सा बनना चाहता/चाहती है, उनसे हमारा अनुरोध है कि हमारे संगठन के सिद्धांतों तथा उद्देस्यों को भलीभांति समझ लें तथा जान लें।
जल्दबाजी में किसी के कहने पर न तो सदस्य बनें, न ही हमें सपोर्ट करें। आप सबसे पहले हमें खुद जानिए, परखिए क्योकि आजकल गुमराह करने वाले संगठनों/राजनैतिक पार्टियों की कमी नहीं है।
क्या हम वास्तव में अपने सिद्धांतों तथा उद्देश्यों के प्रति अडिग है ? क्या हम वास्तव में सबसे अलग है ? क्या हम हमेशा राष्ट्र एवं समाजहित में ही सोंचते और कार्य करते है? क्या हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चलने में आपको कभी भी पछताना नहीं होगा ?
यदि उपर्युक्त सभी प्रश्नों के प्रति आपको लगता है कि हम खरे उतरेंगे। तो देर न करें आज ही जुड़ें। अन्यथा तब तक इंतजार करें, जब तक आप पूर्णतया संतुष्ट न हो जाये। हम सदैव आपके साथ हैं। आपकी समस्या, हमारी समस्या है। हम दुःख की घडी में हर पल आपके साथ है। अब आप अकेले नहीं है।
जो भी साथी लोग हमसे जुड़ना चाहते है। उनसे हमारा अनुरोध है कि सीधे वे हमारी वेबसाइट की इस लिंक पर क्लिक करके सदस्यता फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। 
http://www.spyfi.org/SPYFI%20FORM%20A2.pdf
इस फॉर्म को भरकर हमें इस पते ( मुख्यालय: प्लाट न. 3, ककरोला, सेक्टर -16 बी, द्वारका, नई दिल्ली-110078 ) ) पर भेज दें, हाथों हाथ हमारे किसी भी नजदीकी आफिस में जमा करें, हमें मेल करें (info@spyfi.org) या व्हाट्सप्प (9891367219) करके सदस्यता ग्रहण कर सकते है। आपका सदस्यता फॉर्म प्राप्त होते है , हम तुरंत आपसे संपर्क करेंगे।
सामान्य सदस्यता शुल्क निम्न है। 
१. आजीवन - 563/- 
२. मासिक - 10/-
३. वार्षिक - 100/- 
अभी सदस्यता शुल्क को जमा करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है। अतः इसके लिए सीधे मुख्यालय में संपर्क करें।
स्वेच्छा से आप अधिक से अधिक डोनेट कर सकते है। हम आपके राशि का सदुपयोग के लिए प्रतिवद्ध हैं।
सत्य, न्याय एवं अहिंसा का साथी तथा सहयोगी
सम्राट प्रियदर्शी यूथ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया
विशिष्ट भारतीय युवा समाजसेवी संगठन
9891367219/9718554504
www.spyfi.org, info@spyfi.org

Comments

Popular posts from this blog

Birsa Munda

bharat ke mahapurush - buddha

"Nationality" Its not a hindu nation.