वैभव सैनी हत्याकांड, एक मां को न्याय दिलाने में सहायक बने।

जय भारत साथियों

वीडियो में सुनिए आर पी सर और वैभव की मां अनिता सैनी की बीच की बातचीत।

आप सबसे विनती है, इस बालक की मां अनीता सैनी, 13 साल से विधवा जीवन जी रही थी, अपने जीवन की तपस्या के अंतिम फल स्वरूप में अपने ईकलौते बेटे वैभव सैनी को ही देख रही थी, उस बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई 18वीं मंज़िल से मारने पीटने के बाद उसको फैंककर,
विजय नगर ग़ाज़ियाबाद पुलिस प्रशासन ने इस पूरे हत्याकांड को पूर्ण रूप से आत्महत्या की कहानी बना दिया है, दीदी अनीता सैनी जी गंगोह जिला सहारनपुर में रहती हैं, आप लोगों से हाथ जोड़कर कर विनती है, अनुरोध है की दीदी को न्याय दिलाने में मानवता के नाते कोई कसर मत छोड़िये, *पैसे नहीं चाहिए, बस आप सब उनकी आवाज़ बन जाइये, वो माँ बिल्कुल टूट चुकी है, अब जीवन का कोई अर्थ नहीं रहा है उनके लिये, आज आपकी जरुरत है इस देश और समाज के रक्षा की ! उनकी आवाज़ बनें, इसमें स्थानीय उत्तर प्रदेश पुलिस की बहुत ही भ्रष्ट कार्यप्रणाली रही है, उसके ख़िलाफ़ ही हल्ला बोल करना है!! इस आन्दोलन में हमारा साथ दें , ध्यान रहे कल ये हादसा आपके साथ भी हो सकता है !
*Mother अनीता सैनी Anita Saini +918954422504/+916395362098
*Mama Ji मामा जी Sunil Saini +919058094021/+919997913979.

Comments

Popular posts from this blog

Birsa Munda

bharat ke mahapurush - buddha

"Nationality" Its not a hindu nation.