स्पीफी की सूरत की टीम ने अनाथ बच्चो को करवाया भोजन
आयोजन का विचार एवं आयोजक:-यशराज द भारतीय सहयोगी:-अच्छेलाल द भारतीय,विजयशंकर द भारतीय,मुरारी द भारतीय,सुरेश कुमार द भारतीय,राजकुमार द भारतीय,मनोज द भारतीय,राधेश्याम द भारतीय,अखिलेश द भारतीय,सुभाष द भारतीय,रामनाथ द भारतीय,नन्दलाल द भारतीय। टीम ने अनाथालय में परिवार सहित जाकर अनाथ बच्चो को स्वयं से भोजन बनाकर भोजन करवाया। सम्राट प्रियदर्शी यूथ फॉउंडेशन ऑफ इंडिया राष्ट्रीय टीम की तरफ से गुजरात टीम को सहरानीय कार्य के लिए बहुत बहुत आभार। आप सभी ऐसे ही समाज और देशहित मे अपना योगदान देते रहे। हमेशा जिंदगी को खुशहाल बनाये रखे। आयोजक:-सम्राट प्रियदर्शी यूथ फाउंडेशन आफ इंडिया गुजरात टीम