YUVA OR CRICKET
III नमो भारत III जय भारत III " युवा और क्रिकेट प्रेम " युवाओं को मीडिया ने क्रिकेट में इतना व्यस्त कर दिया है की पेट्रोल - डीजल के रेट बड़े या हमारे प्रधानमंत्री लोगो से शिक्षा की भिक मांगते है और हमारे देश के युवा कोई भी प्रतिक्रिया ही नहीं देते। भारत की टीम क्रिकेट मैच जीतती है तो मेसेज फोरवोर्ड होते है सभी जगह और हार जाये तो शोक मनाते है। अभी वर्ल्ड कप खत्म और आईपीएल शुरू होने को है। मैं जानना चाहता हूँ की एक तरफ प्राइवेट स्कूल की फीस बड़ा रहे है , कॉलेज की फीस बड़ा रहे है तो लोग शिक्षा लेंगे कैसे? एक तरफ एक मंत्री कहती है की अगर प्राइवेट स्कूल में पढ़ा नहीं सकते तो सरकारी स्कूल में पढ़ायें बच्चों को , इस बात से सहमत हूँ लेकिन स्कूल में शिक्षा के नाम पर मिड डे मिल ही चल रहा है। शिक्षा कंहा है भारत में शिक्षा , शिक्षा की देवी लोक कथाओं में विद्मान सरस्वती देवी भी शांत है। और ...