YUVA OR CRICKET

III नमो भारत III  जय भारत III

"युवा  और क्रिकेट प्रेम

युवाओं को मीडिया ने क्रिकेट में इतना व्यस्त कर दिया है की पेट्रोल - डीजल के रेट बड़े या हमारे प्रधानमंत्री लोगो से शिक्षा की भिक मांगते है और हमारे देश के युवा कोई भी प्रतिक्रिया ही नहीं देते। भारत की टीम क्रिकेट मैच जीतती है तो मेसेज फोरवोर्ड होते है सभी जगह और हार जाये तो शोक मनाते है। अभी वर्ल्ड कप खत्म और आईपीएल शुरू होने को है।  मैं जानना चाहता हूँ की  एक तरफ प्राइवेट स्कूल की फीस बड़ा रहे है , कॉलेज की फीस बड़ा रहे है तो लोग शिक्षा लेंगे कैसे? एक तरफ एक मंत्री कहती है की अगर प्राइवेट स्कूल में पढ़ा नहीं सकते तो सरकारी स्कूल में पढ़ायें बच्चों को , इस बात से सहमत हूँ लेकिन स्कूल में शिक्षा के नाम पर मिड डे मिल ही चल रहा है।  शिक्षा कंहा है भारत में शिक्षाशिक्षा की देवी लोक कथाओं में विद्मान सरस्वती देवी भी शांत है।  और हमारे प्रधानमंत्री शिक्षा वेवस्था को ठीक कर के भीख मांगते है जैसे देश के लोग पढ़ना नहीं चाहते हो। 
महसूस तो ऐसा हो रहा जैसे फीस बढ़ा कर कह रहे है लो अब पढ़ लो।
हमसे हमारा हक छीन कर मुंह दिखा कर चिड़ा रहे हों। 
मेरे मुताबिक तो अब हमें सरकारी सकूल की तरफ रुख कर ही लेना चाहिए और वंहा की वेवस्था को हम युवाओं को अपने हाथ में ही लेते हुए दुरुस्त करना पड़ेगा और अपने भारत के भविष्य को वही पर शिक्षा देनी पड़ेगी क्योकि सरकार का मन तो नहीं है हमलोगों को पढ़ाने का। 
आप लोगो की क्या राय है भारत का भविष्य सुरक्षित करें या क्रिकेट देख कर अपना समय नष्ट करें
एक बात हमेशा याद रखिये भारत को सुरक्षित कर के ही आप स्वयं का भविष्य सुरक्षित कर सकते है। आज हमने इसके के लिए कदम एक साथ नहीं उठाएंगे तब भविष्य में आपके बच्चे आपसे जरूर सवाल करेंगे की आप के समय में ये सब हो रहा था तब आप क्या कर रहे थे तब आप के पास जबाब नहीं होंगे।  आप से जो कहते है की आप छोटे है अभी नहीं बाद में करना तो याद रखिये छोटा बड़ा होना मायने नहीं रखता मायने रखता है आपके विचार। और हम युवायों को छोटा कहने वालों से एक सवाल की आप हमसे बड़े है आज के समय में आप ने कितना समय दिया है भारत के लिए?
 आपका एक कदम भारत को कई कदम आगे ले जा सकता।
यही समय है देश की बागडोर को अपने हाथों में लेने का। 
 जिस समय आपने सही काम करने का निस्चय कर लिया सही समय वही होता है।
मेहनत तो करनी पड़ेगी दोस्तों सोच को अब कार्यान्वित करने का समय जो हो चला है।

सुर्यामित भारतीय
संगठन सचिव
सम्राट प्रियदर्शी युथ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया

विशिष्ट भारतीय युवा समाजसेवी संगठन

Comments

Popular posts from this blog

Birsa Munda

bharat ke mahapurush - buddha

"Nationality" Its not a hindu nation.