Daan de
III नमो भारत III जय भारत III
''एक निवेदन - देश एवं समाज हित में हमें अवश्य डोनेट करें''
दोस्तों, कहते हैं कि ''अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता है'' यह कहावत शत प्रतिशत सत्य है। अगर आपको भारत में हो रहे अन्धविश्वास, पाखंड, षड़यंत्र, भ्रस्टाचार, अन्याय, शोषण, असहिष्णुता आदि गंभीर समस्याओं से निजात, सच में पाना चाहते हैं तो आपको किसी से उम्मीद न रखते हुए खुद को सुदृण व मजबूत बनाना होगा, हमें एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा। एक दूसरे को न्याय दिलाने के लिए लड़ना होगा। क्योकि जिनको वोट देकर आप उम्मीद लगाए बैठे रहते हैं, वे धूर्त - बेईमान लोग, न तो आपकी सेवा के लिए राजनीति करते हैं और न ही भारत के वास्तविक विकास के लिए। जो भी करते हैं वह अपने स्वार्थ के लिए। इसके लिए हमारे और आपके पास कई प्रमाण हैं। जिन्हें आप भलीभांति समझते और जानते हैं।
आज भारत बाहरी आतंकवाद से जूझ रहा है। यह बात सभी भारत वासियो के लिए गंभीरता का विषय है। परन्तु आंतरिक/घरेलु आतंकवादियों से कौन लड़ेगा ? इन आतंकवादियों में पुलिस, नेता, माफिया, वकील और जज शामिल हैं। आपको हमारी बाते हल्की भले लगें, लेकिन यही भारत का सच है कि हर जुर्म और अन्याय के पीछे इन्ही लोगों की अहम् भूमिका होती है। कहीं न कहीं घरेलु या आंतरिक आंतकवाद को बढ़ाने में इनकी अहम् भूमिका होती है। आज हर सच्चा और ईमानदार व्यक्ति इनकी चपेट में है, और मुक्ति पाने के लिए तड़फ रहा है। इनसे निपटना एक व्यक्ति के लिए बहुत ही कठिन है। परन्तु यदि हम संगठित होकर इनके खिलाफ आंदोलन छेड़ दें तो एक न एक दिन हम जरूर बाहरी आंतकवाद के साथ-साथ आंतरिक आतंकवाद से निजात पा सकते हैं।
आंतरिक आंतकवाद से मुक्ति गरीब जनता के लिए बेहद जरुरी है क्योकि इस आंतकवाद के शिकार गरीब और निःसहाय जनता ही है। लेकिन इनकी बात सुनेगा कौन ? कोई भाई/बहन हिम्मत भी जुटाती हैं तो उनके साथ कई समस्याएं मुह फैलाये खडी होती हैं, साथ ही साथ हम उन्हें पहचाननें में भी भूलकर देते हैं। जिसकी वजह से उन्हें मुंह की खानी पड़ती है। मजबूरी में या तो वें दिल पर हाथ रख कर मिशन को बन्द कर देते हैं या फिर अपने स्वार्थवश किसी न किसी नेता से हाथ मिला लेते हैं या फिर चाटुकारिता में लग जाते हैं । इस प्रकार कोई भी क्रांति नहीं हो पा रही है। हम हाथ पर हाथ धरे क्रांति का इंतजार करते रह रहें है। आखिर कब करेंगे इंतजार ?
साथियों हमारा संगठन '' सम्राट प्रियदर्शी यूथ फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया'' इन्ही समस्याओं के एक मात्र समाधान है। हम और हमारा मिशन अदुत्तीय है। जो अपने मार्ग से किसी भी परस्थिति में विचलित न होने के लिए अडिग है। इस संगठन को मजबूत करने के लिए हमें अच्छे और कर्तव्यनिष्ठ भाइयों/बहनो की तलाश है। हमें पूरा उम्मीद है की वें हमें और हमारे उद्देस्यों को पूर्णतया समझते हुए देशहित में हमारा साथ अवश्य देंगे।
साथियों, हम जनता की वास्तविक शक्ति का एहसास इन आंतरिक आतंकवादियों दिलाना चाहते हैं। और इन्हें जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए हम प्रतिवद्ध हैं। जब तक इनका समूल विनाश नहीं होता है तब तक भारत का वास्तविक विकास असंभव है। इसके कोई कितनी भी कोशिस क्यों न हो।
हम अपने मिशन में तभी सफल हो सकते जब अपने स्तर से भरपूर सहयोग मिलता रहें और आप हमारे साथ कदम से कदम मिलाकऱ। चलते रहे। आपको तो मालूम है कि मिशन को चरम पर ले जाना इतना आसान नहीं होता है। हमारे पास मंदिर, मस्जिद, गुरद्वारे, सरकारी या घोटाले भरे फंड तो हैं नहीं, और न ही हम ऐसे फण्ड की उम्मीद करते हैं।
अतः आप सभी भाइयों/बहनो से निवेदन है कि हमें नही, अपने को, देश को तथा समाज को मजबूत तथा सुरक्षित बनाने के लिए, अन्याय के खिलाफ लड़ने लिए, आंतरिक आंतकवादियों का मुहतोड़ जबाब देने के लिए, भारत को क्रांति लाने के लिए आपसे जो भी हो सकता है , हमें डोनेट अवश्य करें। क्योकि मिशन को आगे ले जाने के लिए हमें अभी फण्ड की बेहद जरुरत है।
वादा है हम आपके द्वारा, डोनेट किये फण्ड का देश और समाजहित में ही खर्च करेंगे। हम अब आपके विश्वास को डगमगाने नही देंगे।
हमें यहाँ डोनेट करें
SAMRAT PRIYADARSHI YOUTH FOUNDATION OF INDIA
A/C NO - 0172104000170178
IDBI BANK, NEW DELHI
IFSC CODE: IBKL0000172
डोनेट करें के बाद स्लिप, अपने डिटेल के साथ हमें इस नंबर -9891367219 पर अवश्य WHATSAPP कर दें।
भवदीय
राम प्रताप (अखंड भारत)
राष्ट्रीय अध्यक्ष
सत्य, अहिंसा एवं न्याय का साथी तथा सहयोगी
सम्राट प्रियदर्शी यूथ फाउंडेशन ऑफ इंडिया
विशिष्ट भारतीय समाजसेवी संगठन
www.spyfi.org , info@spyfi.org
9891367219/9718554504
Comments
Post a Comment