AISA KYON

III नमो भारत III जय भारत III 


"ऐसा क्यों"

मित्रो मैं हमेशा तर्क एवं अनुभव से हुए प्राप्त ज्ञान से 

ही अपनी बात सबके सामने रखता हूँ।  


कइयों ने कहा आप होली नहीं मानते ठीक है लेकिन 

दुसरो को को झूट क्यों बता रहे हो। 


मेरा एक सवाल सभी लोगो से है क्योकि एक सवाल का 

जबाब आज तक मुझे किसी भी हिन्दू धरम को मैंने 

वाले ने तो नहीं दे पाया है 


भारत ही ऐसा देश क्यों बना जिस मिटटी पर पहले ही 

हिन्दू धर्म था वंहा और दूसरे धर्म का जन्म स्थान कैसे 

बना और ऐसे कैसे लोगो की जन्म भूमि कैसे बन गई 

जिन्होंने हिन्दू धर्म की आज से हजारो साल पहले ही 

नाकार कर देश और समाज को नई दिशा देने की 

कोशिश की। 

महावीर (जैन )

बुद्ध ( बुद्ध )


गुरुनानक देव ( सिख )


कबीर


ज्योतिबा फुले

बाबा साहब अम्बेडकर


ऐसे कई लोग जिन्होंने ने देश को , समाज को नई

दिशा दिखाई है , ऐसी क्या वजह थी की इन्होने ने इस

पाखंड, अन्धविश्वास के खिलाफ आवाज उठाई। अगर

हिन्दू धर्म इतना ही सही और सच्चा है तो ये कैसे

होगया। ये सभी व्यक्ति ये जानते थे की हिन्दू धर्म

को बदला नहीं जा सकता अतः इन्होने अपना

समुदाय, संघ बनाया।


सुर्यामित भारतीय 


संगठन सचिव

सम्राट प्रियदर्शी युथ फेडरशन ऑफ़ इंडिया


Comments

Popular posts from this blog

Birsa Munda

bharat ke mahapurush - buddha

"Nationality" Its not a hindu nation.