BEST OPPORTUNITY FOR STUDENTS
III नमो भारत III जय भारत III
सर्वविदित हो कि ''सम्राट प्रियदर्शी युथ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया'' अपनी एजुकेशनल विंग (सिग्माइंस्टिट्यूट) के माध्यम से हर वर्ष 50 इंजीनियरिंग तथा 50 बच्चे मेडिकल प्रवेश परीक्षा (11 वीं और 12वीं के साथ) की तैयारी मुफ्त में करवाने का निश्चय किया है। इसमें 10 वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी प्रवेशपरीक्षा के माध्यम से प्रवेश पा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा का पाठयक्रम 9 वीं तथा 10 वीं के विज्ञानं तथा गणितपर आधारित होगा।
रजिस्ट्रेशन फीस - मात्र 200 रूपए
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख - 15 अप्रैल 2016 ( extended )
विषय - पीसीएम/ पीसीबी
डेट ऑफ़ एग्जामिनेशन - 17 अप्रैल 2016 ( रविवार )
रिजल्ट डिक्लेरेशन डेट - 25 अप्रैल 2016
एडमिशन डेट - 26 से 30 अप्रैल 2016
सिलेक्शन क्रेटेरिआ - कम से कम 50% अंक पाना अनिवार्य है। केवल उच्च श्रेणी के केवल 50 बच्चो कोही चुना जायेगा।
आवेदन कैसे करे -
1- आवेदन फॉर्म सीधे हेड ऑफिस से प्राप्त कर सकते है या हमारी वेबसाइट www.spyfi.org सेडाउनलोड कर सकते है।
फॉर्म डायरेक्ट डाउनलोड लिंक http://www.spyfi.org/appication%20for%20tse%20pdf.pdf
2- पूर्णतः भरा हुआ तथा पासपोर्ट साइज का फोटो चिपकाया हुआ फॉर्म हमें पोस्ट(SIGMA INSTITUTE- PLOT- 3 , KAKROLA, DWARKA, SEC- 16B, NEW DELHI - 78),
ईमेल(sezdelhi.com/sigma@spyfi.org) के माध्यम से भेज सकते है या हाथो हाथ जमा करवासकते है।
3- रजिस्ट्रेशन फीस डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से( in favor of SIGMA INSTITUTE) या कैश हांथोहाथ जमा करवा सकते है।
यदि किसी कारणवस अगर ऐसा नहीं कर पते है तो एग्जाम सेंटर में प्रवेश करने से पहले फीस जमा करवासकते है।
सभी साथियों से विनम्र निवेदन है कि अपने बच्चों तथा सगे सम्बन्धियों के बच्चों को प्रवेश परीक्षा केलिए प्रेरित करें।
अखंड भारत
राष्ट्रीय अध्यक्ष (सम्राट प्रियदर्शी
युथ फेडरेशन ऑफ़
इंडिया)
मैनेजिंग डायरेक्टर (सिग्मा इंस्टिट्यूट)
01125340035/9891367219/9990992108
Comments
Post a Comment